देहरादून/रायवाला। नशे की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में देर रात एसओजी व रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जहा चैकिंग के दौरान टीम ने 207 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।
रायवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप पंत के मुताबिक नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गठित रायवाला थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्कूटी सवार युवक को तीन पानी फ्लाईओवर के पास रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से एक पैकेट मिला। जिसमे रखे पाउडर जैसे पदार्थ को सैंपल लेकर ड्रग्स डिटेक्सन किट के माघ्यम से परीक्षण करने पर स्मैक होना पाया गया। पकड़ी गई स्मैक का वजन 207 ग्राम पाया गया। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कपिल देव पुत्र- कमल सिंह (30 वर्ष)निवासी-हाऊस न0- 39, कण्डोली चीड़ोवाली, थाना- रायपुर, देहरादून हाल पता- C/O शिव कुमार सिंह, हाऊस न0- 76, ओल्ड नेहरू कालोनी, थाना- नेहरू कालोनी, देहरादून। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जहा आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह 7-8 साल ड्रग्स का धंधा करता आ रहा है और पहले भी जेल जा चुका है। इस बार यह ड्रग्स बरेली के तौसिफ ने मेरे कहने पर मेरे ससुर आनंद कुमार पुत्र- शवनाथ, निवासी- मण्डावली, बिजनौर को दी थी। जहा से उनके द्वारा मुझे रायवाला मेे पकड़ाई गई। जिसे लेकर में देहरादून जा रहा था।