हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और उन्हें पदभार से मुक्त कर दिया है। इसकी वजह उनकी अन्य जगहों पर व्यस्तता को बताया जा रहा है। वहीं, कंपनी में नया मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा रामदेव के भाई राम भरत को बनाया गया है।
बता दें कि पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया का जून महीने में मुनाफा 13 फीसदी घट गया था। कंपनी ने बुधवार को जून महीने के नतीजों की घोषणा की। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी घटकर 12.25 करोड़ रहा। जो एक साल पहले 14.01 करोड़ रुपये था। जून महीने में कंपनी की कुल आय गिरकर 3057.15 करोड़ रुपये रह गई। जो कि बीते साल 3125.65 करोड़ रुपये थी। रुचि सोया दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थी। बीते साल पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। पतंजलि को दिसंबर में एनसीएलटी से इस कंपनी का नियंत्रण मिला है। इसके बाद कंपनी को फिर से 27 जनवरी 2020 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया। रुचि सोया कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल और सोयाबीन उत्पाद कंपनी है। अब इस कंपनी में बाबा रामदेव के भाई राम भरत मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे।