हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के देशरक्षक तिराहे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। लक्सर से हरिद्वार की ओर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली पोल से जा टकराई। गनीमत यह रही की वहां से गुजरने वाले लोग बाल-बाल बचे।
लक्सर कनखल रोड हरिद्वार की सर्वाधिक व्यस्ततम रोड में से एक है। इस रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है। आज दोपहर लक्सर की ओर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टाइल्स लेकर ज्वालापुर जा रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर देश रक्षक तिराहे पास पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया फट गया। जिससे ट्रैक्टर में अत्यधिक भार होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और पहले सड़क के डिवाइडर और फिर बिजली पोल से टकरा गया। इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ थी, लेकिन गनीमत रही की कोई अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में नहीं आया, अगर उस समय कोई ट्रैक्टर की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मार्ग पर अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इस रोड पर हादसों का सबसे बड़ा कारण यहां चलने वाले ओवरलोडेड ट्रैक्टर, ट्रक और डंपर है, लेकिन इनके खिलाफ कारवाई करने की जरूरत कोई नहीं समझता।