नींद से जागा निगम प्रशासन;ज्वालापुर पुलिस संग अतिक्रमण के खिलाफ की कार्यवाही

Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। बाजारों में बहुतायत संख्या में घूम रहे ई रिक्शा व यहां तहां फैले अस्थाई अतिक्रमण पर आंखे मूंदे बैठी निगम प्रशासन व ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की टीम आखिरकार नींद से जागी। निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में फैले अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की।

शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र के मुख्य बाजारों में फैले अतिक्रमण को हटाने निकली कोतवाली ज्वालापुर पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने पुरानी अनाज मंडी से लेकर चौक बाजार, कटरा बाजार होते हुए रेल चौकी ज्वालापुर के मुख्य बाजार में उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर व्यापारियों एवं दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को लेकर 30 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई।

हालांकि ज्वालापुर के सबसे व्यस्ततम बाजारों में कटहरा बाजार से गुरुद्वारा रोड तक के बीच बहुतायत संख्या में घूम रहे ई रिक्शा पर ज्वालापुर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं इसके साथ ही बाजारों मेे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण के अलावा नालों की साफ सफाई में भी निगम प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। आज शुक्रवार को बाजारों मेे फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटाने निकली निगम की टीम की कार्यवाही केवल दिखावा मात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *