मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के एक मामलें मेे एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन सीनियर छात्रों को कॉलेज और हॉस्टल से निकाल दिया। साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रैगिंग का यह मामला हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है।
बता दें कि बीते शनिवार की शाम 2022 बैच के 13 से ज्यादा मेडिकल छात्र मेस में शाम नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर 2021 बैच के तीन सीनियर छात्र भी पहुंच गए। जिसके बाद तीनों सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैगिंग शुरू कर दी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी छात्रों को कडी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
मामले में सोमवार को एंटी रैंगिग कमेटी ने बैठक कर तीन सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की। जूनियर छात्रों के साथ मारपीट और गाली-गलौज में सबसे आगे रहे एक सीनियर छात्र को 6 माह के लिए कॉलेज और हॉस्टल से बाहर कर दिया। साथ ही 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया। जबकि दो अन्य सीनियर छात्रों को एक माह के लिए कॉलेज से और 6 माह के लिए हॉस्टल से बाहर करने के साथ ही 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जिसके बाद से छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है।