सिड़कुल थाने में अज्ञात के खिलाफ लिपिक ने कराया मुकदमा
हरिद्वार। न्यायालय पंचम अपर जिला जज हरिद्वार के लिपिक की ओर से सिड़कुल थाने में तहरीर देकर फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल कर वारंट जारी करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी दस्तावेज बना कर अभियुक्त को वारंट भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया की न्यायालय पंचम अपर जिला जज में कार्यरत लिपिक शेर बहादुर सिंह की ओर से तहरीर देकर फर्जी वारंट जारी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, हत्या के प्रयास व दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र जैन के खिलाफ किसी ने षडयंत्रा रच कर अपर जिला जज के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल करते हुए वारंट जारी कर दिए और एसएसपी के नाम 3 पन्नों का पत्र भी भेजा गया। ज्वालापुर कोतवाली का पैरोकार जब वारंट लेकर न्यायालय में पहुंचा तो असलियत का पता चल गया। अपर जिला जज ने मामले की गंभीरता को देख कर धोखाधडी कर फर्जी वारंट बनवाने के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। लिपिक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फर्जी वारंट बनवा कर आरोपित के खिलाफ कोर्ट से कार्रवाई करवाने में आखिर किसका हाथ हो सकता है जांच के बाद पता चल जाएगा।