आगामी चारधाम यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमान (लों एंड ऑर्डर) ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, सेनानायक, एसडीआरएफ, पुलिस अधीक्षक, रेलवेज अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम बैठक को संबोधित करते हुए एडीजी ए. पी. अंशुमान ने चारों धामों एवं उनके मार्गों पर समय से पर्याप्त संख्या में पुलिस/पीएसी बल नियुक्त करने, चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्गों को समय से सही करने एवं बाहरी राज्यों/जनपदों से चारों धामों एवं यात्रा मार्ग पर स्थित होटल, ढ़ाबे, दुकानें, सराय आदि पर काम करने वालों एवं घोड़े/खच्चर चलाने वालों के समय से शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में जिन अन्य मुद्दों पर डीजीपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उनमें यात्रा मार्गो पर लगने वाली दुकानों ढाबों आदि पर दैनिक सामानों के निर्धारित मूल्यों की सूची चस्पा करने,चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रुम स्थापित कर उनमें पर्याप्त मात्रा में कार्मिकों की नियुक्ति के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए जारी आवंटित बजट का नियमानुसार उपयोग करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा निम्न बिंदुओ पर जरूरी निर्देश दिए गए। इनमें
*चैकिंग के दौरान यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार एवं उनमें यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाना।
*यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों का तत्काल खण्डन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
*यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार की आकस्मिक घटनाओं जैसे आंतकी हमला, बम विस्फोट, भूकम्प, भू-स्खलन एवं भीषण दुर्घटना आदि के सम्बन्ध में त्वरित प्रतिक्रिया के अलग अलग प्लान बनाया जाए।
*चारों धामों एवं उनके परिसर मेे किसी भी प्रकार की भगदड़ की स्थिति में एण्टी सबोटाज चैकिंग कराना।
*सभी धामों में स्वचालित शस्त्र, वाहन एवं अन्य उपकरणों से सुसज्जित एक क्यू0आर0टी0 (QRT) नियुक्त करना।
*जाम की स्थिति में रुट डाईवर्ट करने एवं सुरक्षित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग।
*यात्रा मार्ग में लगे सी0सी0टी0वी कैमरों को चैक करना व अतिरिक्त कैमरे लगाने के साथ ही निगरानी हेतु 1 कन्ट्रोल रूम स्थापित करना।
*यात्रा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर बोर्ड लगाना
*तीर्थ यात्रियों को साईबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से जागरूक करना।
*टूरिस्ट पुलिस केन्द्रों में वर्दी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कार्मिकों को नियुक्त करना
*भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने एवं उनके वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
एसएमएस के माध्यम से यात्रियों को मौसम एवं मार्ग बंद होने की जानकारी देने की व्यवस्था की जाए।
*यात्रा सीजन के दौरान आपदा सम्भावित क्षेत्रों में आपदा प्रबन्धन टीम एवं एस0डी0आर0एफ जवानों की तैनाती आदि पर खासा फोकस किया गया।
बैठक में विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, कृष्ण कुमार वी0के0, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, पी0 एण्ड एम0, करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।