हरिद्वार। आगामी 5 जनवरी को वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित नाट्य मंख्न का कार्यक्रम अग्रलीला का आयोजन करने जा रहा है। नाट्य मंचन सिनेमा और टीवी से जुड़े कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा।
उक्त संबंध में गुरुवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वैश्य समाज के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने बताया कि विल्वकेश्वर कालोनी स्थित वेदाग्रीन वैंकट हाल में यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें महाराज अग्रसेन के वैश्य बनने से पूर्व और बाद तक के इतिहास को नाट्य मंचन के द्वारा समाज के लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
महामंत्री सुयश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में वैश्य समाज की हरिद्वार की सभी 18 संस्थाएं मिलकर सहयोग कर रही हैं। बताया कि नाट्य मंचन में मुम्बई के प्रदीप गुप्ता द्वारा निर्देशित अग्रलीला में संवाद अभिनेता मुकेश खन्ना ने दिया है। जबकि पाश्र्व गायन में सुरेश वाडेकर ने अपनी आवाज दी है। बताया कि छत्तीसगढ़ फिल्मों के अभिनेता योगेश्स अग्रवाल इस मंचन के निर्माता हैं। बताया कि अग्रलीला का मंचन करने का उद्देश्य समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन के जीवन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी देना है। बताया कि इस मंचन में 32 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रेसवार्ता में कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, प्रदीप गोयल, राकेश गोयल उपाध्यक्ष, आशुतोष मित्तल, सुरेश बंसल, अरूण अग्रवाल, विजय बंसल आदि मौजूद थे।