हरिद्वार। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने दो आपस मेे चिपके जुड़वां बच्चों को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर अलग कर दिया। दोनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
बीते बुधवार ज्वालापुर के एक निजी अस्पताल तेजस हॉस्पिटल में एक महिला ने दो ऐसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जो आपस मेे चिपके हुए थे। जिनको अलग करने हेतु ऑपरेशन के लिए अस्पताल के डाक्टरों ने ऋषिकेश स्थित एम्स के लिए रेफर किया था। आज शुक्रवार को एम्स के डाक्टरों की एक टीम ने बच्चो का सफल ऑपरेशन कर दोनों को अलग कर दिया।
अस्पताल के डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि ज्वालापुर निवासी परवेज की पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चे आपस में पेट से जुड़े हैं। ऐसा मामला पहली बार हरिद्वार में आया है। माता-पिता काफी गरीब हैं। बच्चों के शरीर को अलग करने के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। एम्स अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे चुनौती मानते हुए डॉ श्वेता सैनी ने ऑपरेशन कर पेट से जुड़े बच्चों को अलग-अलग कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे बिल्कुल सुरक्षित है।