एम्स के सुरक्षा कर्मियों का पत्रकारों संग दुर्व्यवहार;विरोध में धरने पर बैठे पत्रकार

Rishikesh

*एम्स प्रशासन ने जताया खेद।

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश 29 नवंबर। ऋषिकेश एम्स परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा मरीजो, तीमारदारों व आगंतुकों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। जिसको लेकर एम्स प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारियों द्वारा दखलअंदाजी कर मामलों को सुलझा दिया जाता रहा है। इसी कड़ी में अब पत्रकारों के साथ भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों ने प्रेस क्लब ऋषिकेश के पदाधिकारियों संग जनसंपर्क कार्यालय के बाहर धरना दिया। जिस पर एम्स प्रशासन के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने ऋषिकेश प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर घटना पर खेद प्रकट किया। साथ ही साथ एम्स परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए ।

इस मौके पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के राजीव खत्री, दीपक सेमवाल, मनोहर काला,विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, अनिल शर्मा, विनय पांडे, अमित कंडियाल, सागर रस्तोगी, मनोज रौतेला, रणवीर सिंह, गणेश रयाल, मनीष अग्रवाल, गौरव ममगाई, दिनेश सुरयाल, सुरज मनी सिलसवाल, राजेश शर्मा,रजत प्रताप आदि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *