हरिद्वार। रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज की शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ कुंभ को लेकर रविवार को हुई बैठक में उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र बैरागी कैंप में मेला भूमि पर बने मंदिरों को न हटाए जाने की मंत्री व मेला प्रशासन से मांग की। इसस पूर्व हुई परिषद की बैठक में उन्होंने बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। आज हुई बैठक में श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने वहां बने मंदिरों को न हटाने की मांग की। जबकि बैरागी कैंप में जिन मंदिरों का निर्माण हुआ है वह मेला भूमि है। सार्वजनिक स्थानों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के निर्देश उच्च न्यायालय भी दे चुका है। जिसके चलते प्रदेश में सर्वाजनिक स्थानों पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने का कार्य शुरू भी किया जा चुका है। ऐसे में बैरागी कैंप से मंदिरों को न हटाए जाने और उसे अतिक्रमण न बताने की बात बेमानी है।
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व बिरला घाट के समीप अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज द्वारा विशाल मंदिर का निर्माण सरकारी भूमि पर कराया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने उसे तुड़वा दिया था। ऐसे में एक ओर मेला क्षेत्र को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने और कुछ स्थानों पर अतिक्रमण बनाए रखने की मांग केवल सरकार पर दवाब बनाने की नीति का हिस्सा है। यदि नरेन्द्र गिरि की बात पर अमल करते हुए प्रशासन मेला भूमि से मंदिरों को नहीं हटाता है तो वह उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कहा जाएगा। या फिर जो नरेन्द्र गिरि कहें वह सही शेष सब गलत। क्या मेला क्षेत्र में कहां अतिक्रमण है और कहां नहीं तथा कहां से अतिक्रमण हटाया जाना है और कहां से नहीं इसका निर्णय लेने का परिषद के अध्यक्ष को अधिकार नहीं है। अब देखना होगा की बैरागी कैंप से अतिक्रमण प्रशासन हटाता है या नहीं।
बैरागी कैम्प में बने मन्दिर अतिक्रमण नहीं, नहीं हटाया नहीं जाएः नरेन्द्र गिरि
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज ने एक बार फिर से कुंभ मेले के लिए अखाड़ों में स्थाई कार्य शुरू करने की मांग की है। नरेंद्र गिरि महाराज ने निरंजनी अखाड़े में रविवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ बैठक की और उनसे कुम्भ मेले के निर्माण कार्यांे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैरागी कैम्प में बने मंदिर अतिक्रमण नहीं हैं।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि कुम्भ के दौरान शहर भर में निकलने वाली पेशवाई के मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। कहा कि बैरागी कैम्प में बने मंदिरों में विगत 10 वर्षों से पूजा होती चीली आ रही है, इस कारण उन्हें न हटाया जाए।
नरेंद्र गिरि ने मदन कौशिक से कुम्भ मेले के बजट से सभी अखाड़ों में स्थाई कार्य शुरु करवाने की मांग की। नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि सीएम त्रिवेन्द्र के साथ बैठक करने के बाद कुम्भ मेले के कार्यो में तेजी तो आई है मगर अभी तक अखाड़ांे में स्थाई निर्माण कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की इस मांग को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। कहा कि कुम्भ मेले के कार्य तेजी से हो रहे हैं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की जो मांग है वह सीएम त्रिवेन्द्र के सामने रखी जायेगी। इस दौरान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ एसएसपी जनमेजय खंडूरी भी मौजूद रहे।