हरिद्वार। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा बलराम दास हठयोगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को ठगों की संस्था बताते हुए हमला बोला है।
गुरुवार को चण्डी घाट स्थित गौरीशंकर गौशाला में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहाकि अखाड़ा परिषद जिस संतों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रशासन से मांग कर रही है, उन्हें पहले अखाड़ा परिषद से यह पूछना चाहिए की जो छावनियों की भूमि थी वह कहां गई। कहाकि संतों की छावनियों के स्थान पर अखाड़ों ने फ्लैट बना दिए। करोड़ों रुपये भूमि बेचकर कमाने के बाद भी सरकार से भूमि की मांग की जा रही है। कहाकि सरकार को चाहिए की इन्हें एक इंच भूमि भी न दे। अखाड़ा परिषद को फर्जी संस्था बताते हुए उन्होंने कहाकि कभी भी अखाड़ा परिषद में संयासी अध्यक्ष और महामंत्री एक साथ नहीं रहे। कहाकि दोनों पदों में से एक संयासी और एक वैष्णव सतों के पास रहा है। बाबा हठयोगी ने कहाकि अखाड़ा परिषद सरकार पर दवाब बनाकर अपना उल्लू सीधा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने मेला प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस संतों को अखाड़ों और कुंभ के संबंध में जानकारी है मेला प्रशासन उनसे कोई राय नहीं लेता। फर्जी अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के पास जाकर उनकी हां में हां मिलाता है। उन्होंने कहाकि पहले अखाड़ों की जमीनों की जांच होनी चाहिए, जो संतों के लिए थी और अखाड़ों द्वारा उन्हेें खुर्दबुर्द किया गया है।