रुड़की/संवाददाता
देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती दिल की बीमारियों से काफी लोग परेशान हैं। अगर दिल की कोई समस्या होती हैं, तो हार्ट के मरीज को देहरादून या दिल्ली की ओर रुख करना पड़ता हैं। इस दौरान अक्सर मरीज अपनी जान भी गंवा देता हैं। लेकिन अब रुड़की शहर में ही हार्ट के मरीजों के लिए बेहतर सुविध मुहैया होगी।
पुराना रेलवे रोड़ गणेशपुर स्थित भटनागर हॉस्पिटल एवं कार्डियक केयर के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए दिल्ली साकेत मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुमित सेठी ने डॉ. जगमोहन भटनागर को बधाई देते हुए जानकारी दी कि अब हार्ट के मरीजों को रुड़की के भटनागर अस्पताल में बेहतर ईलाज महैया होगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में अक्सर दिल के मरीज अपना ईलाज समय से नहीं करा पाते थे और जब वह इसका ईलाज शुरू करा पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, दिल के मरीजों को यहां बेहतर उपचार होगा। अस्पताल संचालक डॉ. जगमोहन भटनागर ने बताया कि रुड़की में में ही दिल के मरीजों को सुविधाएं देने के लिए एंजियोग्राफी और दिल की नसें ब्लॉक होने पर उनमें वॉल डालने जैसी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हैं और दिल से सम्बन्धित तमाम बीमारियों का ईलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिल की बीमारियों के कारण उन्होंने अपने कई लोगों को उपचार न मिलने के कारण दम तोडते हुए देखा हैं, जिसके बाद उन्होंने यह सुविधा अन्य मरीजों को देने का फैसला लिया। इस दौरान कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सकों का एक पैनल भी तैयार किया गया हैं, जिससे दिल की सभी बीमारियों का उपचार रुड़की में ही संभव हो सकेगा। उद्घाटन अवसर पर डॉ. अमर उपाध्याय, डॉ. संध्या भटनागर, डॉ. अभिषेक भटनागर आदि मौजूद रहे।