गणेश वैद
ऋषिकेश। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के चलते ऋषिकेश मेे पहले से बनी तीनों पार्किंग फूल हो जाने के बाद अब प्रशासन की ओर से आईडीपीएल के हॉकी ग्राउंड में अस्थाई पार्किंग बनाई गई। जिसमें करीब 250 छोटे बड़े वाहन पार्क हो सकते है।
27 जुलाई को पंचक समाप्ति के साथ ही कांवड़ियों की तादात भी बढ़ती जा रही है। कांवड़ मेले के लिए ऋषिकेश में तीन स्थानों टिहरी विस्थापित,खांड गांव व योग नगरी रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग बनाई गई थी। जो अब पूरी तरह से वाहनों से भर चुकी है। इसके बाद भी कांवड़ यात्रियों के वाहन लगातार शहर में आ रहे हैं,चूंकि कल सावन का दूसरा सोमवार है और ऐसे में शिवभक्त नीलकंठ यात्रा के लिए अभी से पहुंचने शुरू हो गए। जिसे देखते हुए प्रशासन ने आईडीपीएल के हॉकी ग्राउंड में अस्थाई पार्किंग बनाई है। जहा करीब 250 छोटे बड़े वाहन पार्क किए जा सकते है।