बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। पहलगाम हमले के बाद एम्स के चिकित्सक का विवादित स्टेटस व मिठाई बांटने का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ गया। घटना पर कार्यवाही ना होने से भड़के हिंदू सगठनों ने फिर से एम्स के बाहर प्रदर्शन किया।
दरअसल कुछ दिन पूर्व एम्स ऋषिकेश में तैनात समुदाय विशेष के एक चिकित्सक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एम्स प्रशासन को घटना से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन देकर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद उक्त चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर विवादित स्टेटस लगाया और मिठाई बांटी। जिसको लेकर एम्स प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया था। लेकिन जब इतने दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो सोमावर को एक बार फिर से हिन्दू संगठनों के लोग एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।

जानकारी मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस टीम भी एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंची और प्रदर्शन करने वालों से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं एम्स प्रशासन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें एम्स प्रशासन भी अपना पूरा सहयोग दे रहा है। वहीं मामले को लेकर संबंधित चिकित्सक ने भी अपनी सफाई दी, कहा कि पहलगाम हमले के बाद उसके द्वारा मिठाई वितरण किसी भी गलत मंशा से नहीं की गई थी।