रुड़की/संवाददाता
आप पार्टी 29 विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के प्रभारी भाई राजू सिंह विराटिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अनेक समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं। जिनका निदान आज तक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सबसे अहम समस्या यहां बस स्टैण्ड की हैं, झबरेड़ा प्राचीन कस्बा हैं और व्यापारियों का आना-जाना बाहर लगा रहता है, लेकिन बिना संसाधन के वह कैसे जायें? यह समस्या बनी हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छे अस्पताल नहीं हैं, कुल मिलाकर यह इलाका बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि अनेक वायदे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वापस मुड़कर नहीं देखते। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में जा रहे हैं और धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं। जब लोगों की समस्याएं दूर होंगी, तो लोग खुद बखुद उनसे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार मिला और विधानसभा चुनाव में जीत हुई तो निश्चित रुप से लोगों के बीच में रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करूंगा। फिलहाल प्रत्येक गांव में बूथों को मजबूत करने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि खाताखेड़ी की टूटी सड़क को लेकर वह जल्द ही धरना-प्रदर्शन करेंगे।