हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीपुर में रविवार की रात चोरों ने एक स्टारे में धावा बोलकर करीब 12 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर सीसीटीवी की डिवाइस भी साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है। स मामले में एसएसपी ने एसओ का लाईन हाजिर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने जगजीतपुर स्थित बृज विहार कालोनी में कोरियर कंपनी अमेजन स्टोर का स्टोर है। जहां से अमेजन के सामान की डिलीवरी की जाती है। आधी रात चोरों ने वहां धावा बोलते हुए 12 लाख रुपये और एक मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर अमेजन स्टोर में रिकॉर्डिंग करने वाले डीवीआर को भी ले गए और स्टोर के सामने भवन में लगे कैमरे के भी तार काट दिए जिससे कि चोर चोरी करता हुआ किसी भी कैमरे में कैद न हो सके। चोरी का पता तब चला जब स्टोर कर्मी सोमवार की सुबह स्टोर खोलने के लिए पहुंचा। वहां स्टोर के ताले टूटे देख उसके होश फाख्ता हो गए। इसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते पर मौके पर एसएसपी अबुधई सैंथिल कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह पहुंचे। एसएसपी ने 13 लाख की चोरी होने के कारण कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान को लाईन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि शटर का ताला काटकर चोरी हुई और अभी जांच की जा रही है कि और क्या-क्या चोरी हुआ है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जिससे कि चोरों का कोई सुराग मिल सके।