दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
पशु पालन विभाग व एसपीसीए आदि संस्था पशु क्रूरता निवारण समिति तथा स्वयंसेवी संस्थाएं लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के तहत घुमन्तु पशु जो लोकल मार्किट, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों के सहारे आश्रित होते हैं, उनके मौजूदा स्थिति में भूखे मरने की संभावना अधिक हैं। इसके लिए हरिद्वार, रुड़की नगर निगम आदि शहरी क्षेत्रों में यह टीम घूमकर गौवंश को हरा चारा, भूसा, साईलेज आदि वितरित कर रही हैं ताकि उन्हें भोजन मिलता रहे। इस संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं और इनके द्वारा इस सम्बन्ध में बजट आवंटित किया गया हैं। साथ ही वालिंटियर भी छोड़े गये है, जो इन टीमों की मदद करने में लगे हुये हैं। आज पशु पालन विभाग एवं सहयोगी टीमों ने राजकीय वाहन द्वारा नगर निगम रुड़की के आस-पास के क्षेत्र आवास-विकास, गणेशपुर, प्रीत विहार, बोट क्लब, बीटी गंज, आदर्श नगर, सिंचाई कालोनी, जादूगर रोड़, आजाद नगर, नेहरू स्टेडियम, दुर्गा चौक, खंजरपुर आदि क्षेत्रों में घूमकर निराश्रिम गौवंश के साथ ही कुत्तों और बंदर आदि को भी हरे चारे के साथ ही खाने के लिए बंद बिस्किट, ब्रेड के पैकेट आदि भोजन की व्यवस्था की गई ताकि इस महामारी के दौरान वह संकट से उबर सके। वहीं जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.सी. कर्नाटका ने बताया कि पशुओं की चिकित्सा हेतू आपातकालीन नम्बर जिला प्रशासन की ओर से 01334239978 जारी किया गया हैं। पशुओं के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर जानकारी दे सकता है। वहीं रुड़की में डॉ. उमेश चंद भट्ट भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने तमाम लोगों से अपील की कि अपने आस-पास घूम रहे पशुओं को घर का बचा राशन जरूर दें ताकि उनकी जान बच सके।