दुर्गानगर में पानी की टंकी में निकल रहे सांप और कीड़े

Haridwar Latest News Roorkee social

पार्षद भाटी ने जल संस्थान अधिकारियों से पानी की लाइन की मरम्मत कराने की मांग
हरिद्वार
। दुर्गानगर क्षेत्र में पानी के नलों में कीड़े निकले पर क्षेत्रीय पार्षद ने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता जल संस्थान से वार्ता कर पेयजल लाइनों की मरम्मत करवाने व कुएं में दवाई डलवाने की मांग की। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते जहां नागरिक अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं जल संस्थान की लापरवाही के चलते पानी की लाइन में लोगों के घरों में कीड़े निकल रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार वार्ड नंबर 3 स्थित दुर्गा नगर में शुक्रवार की देर रात्रि रीना वर्मा व अनिल कुमार के घरों में पानी का नल का खोलने पर कीड़ा युक्त पानी निकलने लगा, जिससे समूचे दुर्गा नगर में हड़कंप मच गया। दुर्गा नगर निवासी रीना वर्मा ने जैसे ही पानी भरा तो उनके बर्तन में सांप का बच्चा तैरने लगा, अनेक घरों में कीड़े युक्त पानी आने पर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी से की। जिस पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने घरों में कीड़े युक्त पानी आने की शिकायत अधिशासी अभियंता जल संस्थान नरेश पाल से की। अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि काफी समय से दुर्गा नगर के लोग पानी की अनियमित आपूर्ति, वॉल प्रेशर की समस्या से परेशान हैं जिस संदर्भ में अनेकों बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। महामारी के समय पेयजल लाइनों से कीड़े-सांप निकलने से क्षेत्रवासियों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता राकेश बमरारा से वार्ता करते हुए उन्हें शीघ्र पेयजल लाइनों की मरम्मत कराने तथा पानी के कुएं में दवा डलवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *