हरिद्वार। शनिवार को सिडकुल में भारत सरकार के फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा संयुक्त रुप से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पेंटागन मॉल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें हरिद्वार जिले की जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक अंजलि रावत, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग समेत कई उद्योगपति और विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय था एक्सपोर्ट पर औद्योगिक अभिप्रेक्षण।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए हरेंद्र गर्ग ने कहा कि भारत सरकार ने अपने नए बजट में भारत को निर्यात का औद्योगिक हब बनाने का जो प्रयास किया है, वह स्वागत योग्य कदम है। उससे भारत में चीन की तरह विदेशी निवेशकों का आना जाना बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए कई कड़े और निर्णायक कदम उठाए थे, जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी थे। अब भारत सरकार के नए बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक और आर्थिक संपन्न देश बनाने का सपना परिलक्षित होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही भारत आर्थिक तरक्की के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करेगा।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला उद्योग विभाग की महाप्रबंधक अंजलि रावत नेगी ने कहा कि भारत सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। हरिद्वार जिले में औद्योगिक निवेश की अनेक संभावनाएं हैं। जिसका सिडकुल ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की कि वे भारत सरकार की औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने वाली नीतियों का लाभ उठाएं ताकि जनता को इन योजनाओं का लाभ पहुंचा जा सके। पतंजलि योगपीठ की दिव्य योग फार्मेसी औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार की प्रबंधक डॉ. राधिका नागरथ ने कहा कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार राज्य के औद्योगिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लाए हैं। जिनका लाभ राज्य की जनता को अवश्य मिलेगा और उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं है। इस अवसर पर भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।