गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। लंबे इंतजार व गहन मंथन के बाद आखिरकार भजापा ने हरिद्वार निगम की सीट के लिए अपने मेयर पद के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने निवर्तमान पार्षद किरण जैसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके अलावा जिन पांच अन्य मेयर प्रत्याशियों के नाम पर भाजपा ने अपनी मोहर लगाई,उनमें श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा व रुद्रपुर से विकास शर्मा भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार होंगे।