हरिद्वार। जहा एक ओर पुलिस की अपराधियों पर टेढ़ी नजर है वहीं पुलिस आमजन की भी फिक्रमंद रहती है। ऐसा ही प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक ऑपरेशन मुक्ति है जिसके तहत प्रदेश की मित्र पुलिस भिक्षावृति मेे लिप्त बच्चों को फिर से स्कूल भेजने का भावनात्मक कार्य कर रही है। जिसे प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात ए०एच०टी०यू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की टीम अंजाम दे रही है। ऐसी ही हरिद्वार में तैनात ए०एच०टी०यू की टीम ने रुड़की क्षेत्र में भीख मांग रहे 17 बच्चों का रुड़की के प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर ए०एच०टी०यू टीम ने रुड़की क्षेत्र में ऐसे 17 बच्चों को चिन्हित किया जो अपनी शिक्षा छोड़कर भिक्षावृति मेे लगे हुए थे। ऐसे बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में लगी ए०एच०टी०यू टीम ने उनके हाथों में किताब थमाकर स्कूल जाने की भावनात्मक पहल की। जिसके बाद इन 17 बच्चो का राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर रुड़की में दाखिला कराया गया। अन्य बच्चों की तरह ही अपने बच्चों को भी स्कूल जाता देख परिजन खुश दिखे और पुलिस के इस अभियान की तारीफ़ करते हुए उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की।
आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस समय समय पर कई ऑपरेशन चलाती रहती है। जिनमें आर्थिंक तंगी व पारिवारिक कारणों से शिक्षा से वंचित होकर भिक्षावृत्ति व दुकानों पर नाबालिक बच्चों को काम करना पड़ता है। जिससे वह शिक्षा से वंचित हो जाते है। ऐसे ही बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ही उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति चलाया था।