हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लूटने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
रानीपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस कने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इसे लेकर उन्होंने टीम का गठन किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली है और पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से क्षेत्र में छीने गए 22 मोबाइल फोन, दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सुनसान जगह पर बाइक का इस्तेमाल कर लोगों के मोबाइल छीने जाते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं पुलिस के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनी हुई थीं। वहीं, अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पंकज व धर्मपाल पुत्रगण समंदरपाल निवासी ग्राम भक्तों वाली माजरा, झबरेडा, हरिद्वार, विवेक पुत्र राणा प्रताप निवासी ग्राम पूरनपुर, रानीपुर हरिद्वा, अंकुर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मुजाहिदपुर बुग्गावाला हरिद्वार बताये। आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विजेंदर दत्त डोभाल, कोतवाल योगेश देव आदि मौजूद रहे।