हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव में बीते दिनों फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में एक व्यक्ति को गोली लग गई थी। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
बता दें कि 26 जुलाई को फेसबुक पर टिप्पणी करने को लेकर एक पक्ष के दीपू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के घर हमला कर दिया था। घटना में घर में सो रहे प्रतिश त्यागी के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घाश्ल को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया था। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने थाना कोतवाली लक्सर में तहरीर देते हुए बताया था कि 25 जुलाई को एक फेसबुक पर एक मैसेज वायरल करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें पीडि़त पक्ष ने पूर्व में भी पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी से अवगत कराया था। लेकिन जब तक कोई फैसला आता दोबारा फिर भुरना गांव में इसी फेसबुक मैसेज को लेकर गोलियां चल गई। जिसमें भुरना निवासी प्रतिश त्यागी के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर के आधार पर भुरना ग्राम के प्रधान राजेंद्र सिंह सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया के मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हमला करने वालों में एक युवक दीपक उर्फ दीपू भुरना गांव से कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर डिग्री कॉलेज के पास से दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया। दीपक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।