पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हत्थे चढ़ा नकली दवाइयों का बड़ा माफिया त्यागी

Crime Haridwar Health Latest News Roorkee social

करोड़ों की ब्रांडेड कंपनियों की दवाई हुई बरामद
मालिक समेत दो पकड़े, लाखों की नगदी भी हुई बरामद
रुड़की/संवाददाता

गंगनहर पुलिस ने ड्रग्स विभाग की टीम के साथ सालियर माधोपुर रोड स्थित एक दवाई फैक्ट्री में शनिवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाएं बनाने व लाखों रुपए की नकदी के साथ ही कार्टन तथा दवाई संबंधित अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए सामान को थाने लाकर सीज कर दिया। साथ ही मौके से पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व एक अन्य युवक को गिरफ्तार भी किया। सिविल लाईन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि माधोपुर रोड स्थित वीआर फार्मा कंपनी में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयों का उत्पादन किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कोतवाल मनोज मैनवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें ड्रग्स विभाग के मानेन्द्र राणा को भी शामिल किया गया। इसके बाद टीम उक्त फैक्ट्री पर पहुंची और पुलिस बल के साथ कंपनी की चेकिंग की। इस दौरान टीम ने मौके से कई बड़े-बड़े बॉक्स नकली दवाइयों के जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर छपी हुई थी, बरामद किये गए। बाद में ड्रग्स विभाग ने उक्त माल को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इनमें मुख्य रूप से जिफी-200 ब्रांडेड कंपनी के भी कई कार्टन व टेबलेट के पैकेट बरामद किए। जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से करीब 4 लाख 68 हजार 500 रुपये की नगदी भी बरामद की। छापामारी के दौरान मौके से गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक प्रवीण त्यागी ने बताया कि इन औषधियों के उत्पादन संबंधी उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है और ना ही उसने लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है। पुलिस ने उनके खिलाफ 274, 275, 276, 420, 467, 468, 471, 120बी, 307, 17, 17बी, 18 (ए) (1), 18ए(बी), 18सी, 18।, 18ठ, 27, 28 (।), 28(ठ) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पूछताछ में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रवीण त्यागी पुत्र स्व. राजकुमार त्यागी निवासी ग्राम इक्कड़ थाना सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी म.नं. 588 आर्य कॉलोनी रुड़की जिला हरिद्वार व कपिल त्यागी पुत्र ब्रजमोहन त्यागी निवासी उपरोक्त हाल निवासी ग्राम करौंदी भगवानपुर बताया। पुलिस ने बरामद माल में एंटीबायोटिक वायरल, फीवर इंफेक्शन, किडनी इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर, सर्दी, जुखाम, बुखार व घाव को सुखाने में प्रयोग होने वाली एंटीबायोटिक दवाई को बरामद किया, जो विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर नकली दवाइयों का उत्पादन कर रही थी। पुलिस टीम में सीओ चंदन सिंह बिष्ट, गंग नहर कोतवाल मनोज मैनवाल, उप निरीक्षक ठाकुर सिंह रावत, विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल विनोद बड़थ्वाल, देवेंद्र सिंह राणा, तथा नीरज कुमार सिनीयर ओषद्धि निरीक्षक मुख्यालय देहरादून शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *