हरिद्वार। कोतवाली पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
बीती रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति विष्णु घाट की तरफ गया है। सब इंस्पेक्टर पवन डिमरी और संजीत कंडारी ने हाथी पुल के पास से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी का नाम राजा चंचल है जो बाहर से आने वाले यात्रियों को गांजा सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। आगे भी अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा।