हरिद्वार। तीर्थनगरी में पनप रहे वैश्यावृत्ति के धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। नगर कोतवाली पुलिस ने सुबह बस स्टैण्ड के पास से अश्लील इशारे करते हुए 8 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
बता दें कि तीर्थनगरी में वैश्यावृत्ति का धंधा काफी फल-फूल रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रैली भी निकाली थी। शुक्रवार सुबह बस स्टैण्ड के पास सादे कपड़ों में तैनात पुलिस कर्मियों ने लोगों को अश्लील इशारे कर अपने जाल में फंसाने वाली 8 महिलओं को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते घर चलाने के लिए वह इस धंधे में उतरी हैं। पकड़ी गई महिलाएं बरेली, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शांहजहांपुर, हरिद्वार व देहरादून की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी कि खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।