हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव में दो दिन पूर्व गोली मारकर हुई युवक की हत्या के मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस के अनुसार आपसी झगड़े में युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 17 मई को मृतक आरीफ और आरोपी नावेद के परिजनों के बीच समर सेविल और ट्रैक्टर को लेकर विवाद हो गया था। जिस पर दोनों के परिजनों में आपस में मारपीट हुई थी। इस झगड़े का गांव के लोगों ने फैसला करा दिया था। मगर आरोपी नावेद अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था। जिस कारण उसने अपने तीन साथियों के साथ आरिफ को इब्राहिमपुर उसके बाग में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।
इस गोलीकांड में हुई हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय का कहना है कि 18 मई को इब्राहिमपुर बाग में युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। युवक की शिनाख्त अलीपुर निवासी के रूप में हुई थी। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया था। आज पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा आरोपी नावेद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक भी बरामद की गई हैं। फिलहाल एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया कि मृतक आरिफ के परिजनों द्वारा 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कराई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।