हरिद्वार। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स तथा हरिद्वार पुलिस ने फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के एक अपराधी को मुरादाबाद जनपद से गिरफ्तार किया है। 2 वर्ष पूर्व हरिद्वार में पड़ी एक डकैती में वांछित उक्त आरोपित पर उत्तराखंड पुलिस ने ढाई हजार का इनाम घोषित किया था।
नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 16 सितम्बर 2018 को कनखल थाना क्षेत्र की रमा विहार कॉलोनी में विकास कुमार के घर रात के समय कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी। जिसमें 25 हजार रुपए, सोने के जेवरात व अन्य कीमती सामान बदमाश लूट कर ले गए थे।इस मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था ।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डकैती में शामिल इमरान व आलिम दोंनो पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जाफरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया था । मगर आजाद पुत्र नत्थू निवासी जाफर पुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश लगातार दबिश देने के बावजूद फरार चल रहा था।
विगत रात्रि उत्तराखंड की एसटीएफ के उप निरीक्षक लाल सिंह व कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने आजाद की घेराबंदी कर मुरादाबाद के उत्तर प्रदेश के थाना भोगपुर के गांव इस्लाम नगर से गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपित पर उत्तराखंड पुलिस ने ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस आज उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन करेगी।