हरिद्वार। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने रोशनाबाद स्थित कार्यालय में शनिवार को इनामी बदमाश की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त अब्बास उर्फ राजू सितंबर 2019 में ब्रह्मपुरी मोहल्ला थाना उस्मानपुर नई दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर सट्टा किंग कलवा सूफी को दिनदहाड़े गोली मारकर चर्चाओं में आया था। जिसकी धरपकड़ के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा 50000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इनामशुदा कुख्यात अभियुक्त को शुक्रवार की देर रात टिहरी विस्थापित स्थित रपटे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से 09 एमएम का पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह पिस्टल सर्वराज ने कलवा सूफी को मारने के लिए दी गई थी। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पर 12 मुकदमे पहले से कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।