हरिद्वार। हरिद्वार तथा सहारनपुर जनपद में सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार एक आरोपित पर उक्त दोनों जनपदों में गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न आरोपों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
भगवानपुर कोतवाली प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया की पुलिस का एक दस्ता शुक्रवार शाम गागलहेड़ी रोड पर चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को रोक कर उनसे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा गया। इस पर वे आनाकानी करने लगे ।मामला संदिग्ध देख मोटर साइकिल का इंजन व चेसिस नम्बर इलेक्ट्रॉनिक चालान सर्विलांस से चेक किया गया तो वह मोटरसाइकिल डाडा जलालपुर गांव के अजीज अहमद के नाम पंजीकृत थी और उसका नंबर यूके 08 एडी 8648 था। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने भगवानपुर के लाल मंदिर वाली गली से चुराई थी और बेचने के लिए गागलहेड़ी ले जा रहे थे। भगवानपुर थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही भगवानपुर थाने के छापुर गांव के पास स्थित मुर्गी फार्म से 10 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अभिषेक पुत्र राकेश निवासी गांव छापुर थाना भगवानपुर व देवराज पुत्र ज्योतिष हाल निवासी उक्त गांव छापुर, मूलनिवासी गांव पड़रिया, लोहरदगा, झारखंड ने कबूल किया कि यह सभी वाहन उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के अलग-अलग स्थानों से चोरी किए थे। उन्होंने बताया कि वह इन्हें ओने पौने दामों पर लोगों को बेच देते थे। पुलिस बरामद वाहनों के स्वामियों की तलाश के साथ उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है जिन्होंने इन युवकों से चोरी के वाहन खरीदे थे। संजीव थपलियाल ने बताया कि इनमें से एक आरोपित अभिषेक पर हरिद्वार तथा सहारनपुर जनपद में गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमों दर्ज हैं।