हरिद्वार। तीन महीने से फरार चल रहा चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी डर से उसने अपने परिजनों के जरिए नशा मुक्ति केंद्र में प्रवेश ले लिया था। चोरी के इस मामले में अन्य आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
मामला रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र का है। इसी साल सितंबर माह में इलाके में चोरी की घटना अंजाम हुई थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी गुफरान उर्फ बोता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका साथी साहिब उर्फ सारिक फरार चल रहा था। आरोपी तेलियाना मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार पुलिस ने आरोपी को ब्रह्मपुरी शंकरपुरी स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार किया। कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि जब चोरी के मामले में पहला आरोपी गिरफ्तार किया गया था तो दूसरे आरोपी के परिजनों ने गिरफ्तारी की डर से उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था, जहां से उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।