हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में स्पेयर पार्टस बनाने वाली कम्पनी में हुई कर्मचारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि सिडकुल स्थित स्पेयर पार्टस बनाने वाली कम्पनी में हुई कर्मचारी अखिलेश पुत्र रामसेवक निवासी लखीमपरु खीरी यूपी की हत्या के संबंध में कम्पनी के एचआर हैड ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया था। पुलिस ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी। हत्या के बाद एसएसपी ने घटना का मुआयना भी किया। निरीक्षण के दौरान कम्पनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में कम्पनी के अंदर मृतक अखिलेश के साथ एक अन्य संदिग्ध घटनास्थल की ओर जाता हुआ दिखायी दिया। जांच में मृतक का चचेरा भाई उपेन्द्र कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम महला, कलवापुर खेडी जिला लखीमपुर खीरी यूपी, हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, हरिद्वार की भूमिका पर शंक हुआ। आरोपी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कूबुल कर लिया। आरोपी ने बताया कि दोनों एक साथ किराये के मकान में रहते थे। अखिलेश को उसने 10 हजार रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने व कमरे में रहने को लेकर दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। इसलिए उसने कम्पनी के चेंचिंग रूम में बुलाकर सिर पर लोहे की रोड मारकर उसे घायल कर दिया। जिस कारण से अखिलेश की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी की निशानदंेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की राॅड को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।