सोमवार व मंगल को करीब 16 हजार की आबादी को नही मिलेगा पानी, करोड़ो की लागत से बनी पानी की टंकी बार-बार हो रही लीकेज

dehradun Education Entertainment Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को चंद्रपुरी, सैनिक कॉलोनी, चावमंडी, डीएवी रोड, गोशाला रोड, अम्बर तालाब पश्चिम व मथुरा विहार आदि क्षेत्रों के लोगों को पानी से महरूम रहना पड़ेगा। वह इसलिए की मकतूलपूरी में बनी पानी की टंकी बार बार लीकेज हो रही है, इसके लिए एडीबी को लिखा गया, तो उन्होंने इसकी रिपेयरिंग के लिए सोमवर व मंगलवार का समय दिया। इस अवधि में सभी लोग पानी की व्यवस्था रखे।
ज्ञात रहे कि 2016 में एडीबी द्वारा पानी की इस टंकी का निर्माण शुरू किया गया था, जो 2018 में पूर्ण कर उसे जल संस्थान के हवाले कर दिया गया। इसके बाद से यह टंकी तीन बार लीकेज कर चुकी है, जब लोगों ने शिकायत की, तो जेई हिमांशु त्यागी ने एडीबी को इसकी रिपेयरिंग के लिए नोटिस दिया। अब भी सोमवार व मंगलवार को उक्त टंकी की रिपेयरिंग होनी है, इसके लिए उन्होंने सभी से पानी की व्यवस्था रखने की अपील की। सूत्रों का मानना है कि उक्त टंकी का निर्माण करोड़ो रुपए की लागत से किया गया था, जिसकी क्षमता 10 लाख लीटर यानी 1000 केएल है, और इस 24 घंटे में करीब 16 हजार की आबादी पानी को तरसने वाली है। यब सब इसलिए परेशान होंगे, क्योंकि इस टंकी के निर्माण में मोटी धनराशि की बंदरबांट की गई। यही कारण है कि यह टंकी बार-बार लीकेज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *