हरिद्वार। कला संस्था आनन्द आर्ट मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को आर्ट गैलरी शिवालिक नगर में देश के वयोवृद्ध चित्रकार वीएस राही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था की ओर से मुख्य अतिथि ने देश के 16 कलाकारों को शाॅल, प्रमाण-पत्र एवं उत्तराखण्ड आर्टिस्ट डायरेक्टरी देकर सम्मानित किया। जिसमें कोलकाता की डाॅ. सबिता नाग को लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड से नवाजा गया। प्रसिद्ध चित्रकार डाॅ. जगदीश वर्मा द्वारा पांच हजार का चैक दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरिद्वार जैसी जगह में भी महानगरों के स्तर की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी ऐसी हमने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कला को गति एवं दिशा प्रदान करना आनन्द आर्ट मिशन का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कला को गति देना और कलाकारों को निःशुल्क मंच प्रदान करना श्री गुप्ता की उदारता का परिचय देता है।
अशोक गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत के दस राज्यों के 102 कलाकारों की कलाकृतियां शामिल की गई हैं जो दो चरणों में प्रदर्शित की जायेगी। इन कृतियों में ललित कला के चारों विधाओं- चित्रकला, मूर्तिकला, रेखाचित्र और छापाकला में बनी कलाकृतियां प्रदर्शित हैं। ये सभी कृतियां यथार्थ, आधुनिक एवं प्रयोगात्मक शैली में बनी हैं जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। प्रदर्शनी में देश के चार प्रसिद्ध चित्रकारों को अतिथि कलाकार के रूप में शामिल किया गया है। ये चित्रकार वीएस राही, डाॅ. जगदीश वर्मा, अचिन्तय हाजरा व अशोक गुप्ता की कलाकृतियां युवा कलाकारों के लिये प्रेरणास्पद हैं। यह प्रथम चरण की प्रदर्शनी 8 से 17 दिसम्बर तक सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खुली रहेगी।