सर्विस के दौरान यूपीपीएससी परीक्षा पास कर अरविंद कुमार ने पेश की मिसाल

big braking dehradun Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
रुड़की के आकाशदीप एनक्लेव फेस -2 निवासी अरविंद कुमार ने यूपीपीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता के साथ ही रुड़की शहर का नाम भी रोशन कर दिया जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ज्ञात रहे कि अरविंद कुमार फिलहाल रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत और लग्न के साथ यूपीपीएससी की परीक्षा पास कर एक उदाहरण पेश किया। परीक्षा पास करने के बाद अरविंद कुमार ने बातचीत करते हुए बताया के उनके पिता आर्मी में सर्विस करते हैं, जो रक्षा मंत्रालय में सीडीए के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पिता के अनुशासन और मेहनत से प्रेरित होकर स्टेशन मास्टर रहते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जब वह शुक्रवार को लंच के लिए घर गए, इसी बीच यूपीपीएससी का रिजल्ट आ गया और जब वह वापस ड्यूटी पर लौटे तो, उनके स्टाफ और परिचितों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। साथ ही माता-पिता ने भी बेटेे अरविंद कुमार की हौसला अफजाई करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। अरविंद कुमार वास्तव में युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है। क्योंकि उन्होंने सर्विस के साथ-साथ यूपीपीएससी की परीक्षा पास कर एक उदाहरण पेश किया। इस परीक्षा के पास करने के बाद अरविंद के घर में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *