बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जीआरपी पुलिस ने गैंगस्टर
एक्ट में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी पर थाना जीआरपी हरिद्वार में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक सतेन्द्र कुमार पुत्र कलवा सिह निवासी थाना चांदपुर जिला बिजनौर,उ0प्र0 के खिलाफ हरिद्वार जीआरपी थाने में कई धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं। जिसके चलते आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। पूर्व में भी आरोपी जेल की हवा खा चुका है। आरोपी कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
एसपी जीआरपी के निर्देश पर गैंगस्टर सतेन्द्र की गिरफ्तारी के लिए थानास्तर पर टीम गठित कर उसे ज्वालापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।