हरिद्वार। मेयर पति अशोक शर्मा के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि मेयर पति ने नगर आयुक्त के साथ अभद्रता की व सरकारी कार्य में बाधा डाली।
पुलिस के मुताबिक नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बीती चार अगस्त को मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा ने उनके कार्यालय में अपने समर्थकों संग आकर नारेबाजी कर हंगामा काटा। उनके साथ लगभग 20 लोगों ने उनके कार्यालय में घुसकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। कोविड की गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया। वहीं मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि जनता की आवाज उठाने वालों के खिलाफ यदि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं।