हरिद्वार। एएसपी सदर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली रानीपुर में एक मीटिंग की गई। जिसमें थाना प्रभारी सहित सभी उपनिरीक्षक,कर्मचारी व सैक्टर प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा ने सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान स्थलों की संवेदनशीलता को कम करने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों से उनके शस्त्र जमा कराने व संदिग्धो पर कडी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।