रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की दोनो टीमें मौजूद रही। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि प्रशासन की टीम ने भगवानपुर तहसील के नन्हेड़ा अनन्तपुर गांव में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया। नयाब तहसीलदार सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण को हटवाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अतिक्रमण को हटवाया गया था लेकिन कुछ जगह छोड़ दी गई थी। जिसकी आधिकारिक पुष्टि होने के बाद अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं, भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया है, शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी।