रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। डयूटी के दौरान एक यातायात पुलिसकर्मी से अभद्रता कर उसकी वर्दी फाड़ने वाले आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मी पर हमला करने व सरकारी काम मेे बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज रविवार सुबह थाना मुनि की रेती में तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह
चारधाम यात्रा के चलते ब्रह्मानंद मोड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी बीच एक वाहन चालक गलत दिशा में गाड़ी ले गया जिसके चलते वहा जाम की स्थिति बन गई। बताया गया कि जब पुलिसकर्मी नरेंद्र ने उसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह उल्टे पुलिसकर्मी से भिड़ गया और गलीगलौच कर हाथापाई पर उतर आया। यह देख पास ही मौजूद भद्रकाली चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जब बीच बचाव करना चाहा तो आरोप है कि उसने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई कर डाली। हमले में पुलिसकर्मी नरेंद्र की वर्दी भी फट गई। जिसके बाद पुलिस चालक को पकड़ कर थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम आदित्य रांकावत पुत्र रामनारायण (21वर्ष) निवासी राजस्थानी गेस्ट हाउस तपोवन थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल बताया। आरोपी के खिलाफ डयूटी पर तैनात पुलिस पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।