हरिद्वार। बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में गुरुवार को बैंक आफ बडौदा की ओर से ऋण मेले का आयोजन किया गया। ऋण मेले का शुभारंभ उप क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय रस्तोगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय रस्तोगी ने कहा कि बैंक आफ बडौदा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में विश्वास रखता है। ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यही बैंक आफ बडौदा का उददेश्य है। बैंक की ओर से गोल्ड लोन और तमाम प्रकार की सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही है। ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरना ही बैंक आफ बडौदा की सबसे बड़ी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि लोन मेले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 फीसदी ऋण दिया गया। जबकि किसानों को आर्थिक संपन्न बनाने के लिए कृषि क्षेत्र के लिए 15 फीसदी का ऋण दिया गया। इसके अतिरिक्त एमएसएमई अर्थात फैक्ट्री तथा अन्य उत्पादन से संबंधी कार्यो के लिए 45 फीसदी ऋण दिया गया। हाउसिंग, कार, पर्सनल लोन के लिए 20 फीसदी ऋण वितरित किया गया है। हरिद्वार बैक आफ बडौदा के सीसी चैक ब्रांच के प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों की अच्छी सेवाएं देना ही बैंक का कर्तव्य है। बैंक ग्राहकों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करता है। कार्यक्रम में बैंक आफ बडौदा रूड़की शाखा मुख्य प्रबंधक रितेश पंत, मुख्य शाखा प्रबंधक अपर रोड़ मनीष कुमार, सिडकुल शाखा प्रबंधक विक्रांत नेगी व पंकज गुप्ता, बीओबी हरिद्वार मेन मनीष कुमार, सिडकुल विक्रांत नेगी, ज्वालापुर शुभम चैहान, बहादराबाद गिरीश गुप्ता, विजया बैंक हरिद्वार शैलेश नौटियाल, देना बैंक हरिद्वार मिस तृप्ति रावत मौजूद रहे।