हरिद्वार। रविवार को देवपुरा चौराहे पर पण्डित गोविंद वल्लभ पन्त पार्क में अधीर कौशिक के नेतृत्व में और श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के तत्वावधान में निकिता तोमर के हत्यारो का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर हत्यारों को शीघ्र मृत्यु दंड देने की मांग को लेकर एक दिवसीय मौन उपवास किया गया।
मौन उपवास आरम्भ करने से पहले पण्डित अधीर कौशिक ने हिन्दू समाज का आह्वान करते हुए कहा कि एक समय था जब हिंदुआंे के घर में कई बच्चे होते थे और हिंदुओ का पूरा सामाजिक दबदबा होता था। परन्तु आज स्थिति यह है कि हम दो हमारे दो के चक्कर में हिन्दू समाज इतना कमजोर हो चुका है कि अब हमारी बेटियां जिहादियों का पसंदीदा शिकार बन चुकी हैं और हमारे बेटे खुले आम कत्ल किये जा रहे हैं।
बाबा हठयोगी ने कहाकि हमारी कमजोरी के कारण ही यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो हिंदुओ को पुलिस पीटती है और कांग्रेस की सरकार आने पर इस्लाम के जिहादी बम विस्फोट करके हमारा कत्ल करते हैं। इसके अलावा 1-2 बच्चे रखने से आने वाले कुछ सालों में बहुत से घर में भाई, बहन, चाचा, मामा जैसे रिश्ते भी खत्म होते जा रहे हैं। आज हिन्दुओ को इस पर विचार करना होगा, वरना हमारी इसी तरह दुर्गति होती रहेगी।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इन घटनाओं को गम्भीरता से ले और कठोर कानून बना कर इस्लामिक जिहाद और लव जिहाद को रोके, वरना इसके विरोध में ऐसी भयानक आंधी उठेगी की इस्लामिक जिहाद समूल नष्ट हो जाएगा।
मौन उपवास में अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती, आचार्य लल्लन महाराज, विष्णु शास्त्री, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, स्वामी गंगानंद, विजय पाल सिंह, राजीव गुप्ता, मोहित चौहान, चरणजीत पाहवा, संध्या कौशिक, कुलदीप सैनी, दीपक चौधरी, मानसी मिश्र, अमित, संगीता सचदेवा, सुमन पंत, ऋतु मदान, संदीप चौधरी,मयंक, शर्मा, अमर सिंह सैनी, मोहित भारद्वाज, सचिन तिवारी, मधु नौटियाल आदि मौजूद रहे।