बद्रीविशाल ब्यूरो
उत्तराखंड अपडेट
बारह ज्योर्तिलिंग में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ आज शुक्रवार प्रातः 7 शुक्रवार पूर्ण विधान के साथ तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ विशेष रूप से पूजा में शामिल हुए।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए आशा व्यक्त की, कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन को पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार चारधाम में तीर्थयात्रियों को हर संभव यात्री सुविधायें मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।