हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे आज एनकाउंटर में मारा गया। जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है। इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सभी अपराधियों को सरेआम सजा देनी चाहिए।
विदित हो कि योगगुरु बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से ये बात कही है। बाबा रामदेव का कहना है कि विकास दुबे जैसे अपराधियों का अंत इसी तरह होना चाहिए। कानून, न्यायालय, संविधान, लोकतंत्र यह सब सज्जनों की रक्षा और आरोपियों को सजा देने के लिए हैं। सजा की प्रक्रिया चाहे जैसी भी हो लेकिन आरोपियों को सजा अवश्य मिलना चाहिए। कहाकि जिस देश में आरोपियों को सजा नहीं मिलती और सज्जनों की रक्षा नहीं होती, उस देश में अराजकता कायम हो जाती है। उन्होंने कहा कि राजनीति और अपराध के गठजोड़ से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ा अभिशाप फैला हुआ है। इसके लिए जरूरी है यह गठजोड़ खत्म होना चाहिए। अपराधियों को ऐसे ही सरेआम सजा मिलनी चाहिए। देश की कानून प्रक्रिया पर आज भी देश का भरोसा है और आगे भी रहेगा। जो इस तरह के सरेआम अपराध करते हैं उन्हें सरेआम इसी तरह का सजा मिलनी चाहिए।