बद्रीविशाल ब्यूरो
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्यवाही पर संतोष जाहिर करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अबकी बार आतंकिस्तान पर प्रहार ऐसा हो कि पीओके भी भारत में मिल जाए।
बाबा रामदेव ने कहा कि जिस तरह कायर आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के ‘सिंदूर’ को छिना, उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकियों कि मार कर लिया। उन्हें हमारे भारतीय सेना ने ऐसा सबक सिखाया है कि पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने से पहले 100 बार सोचेगा। रामदेव ने कहा कि अब हमारे सशस्त्र बल इस प्रकार से प्रहार करे कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत में मिल जाए।