हरिद्वार। बेटे की चाहत में एक दंपति ने चार साल के मासूम को चोरी कर लिया। बच्चे को चोरी करने के बाद आरोपी महिला बच्चे को अपने मायके ले गई। आरोपी महिला के भाई का बच्चा रखने से इंकार करने पर आरोपी दंपति की मुसीबत बढ़ गई। आरोपी दंपति बच्चे को ठिकाने लगाने की योजना में हरिद्वार के बस स्टैंड पहुंचे। पुलिस नेे आरोपी दंपति को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम दिये जाने की घोषणा की गई।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने रानीपुर कोतवाली में बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास अज्ञात दंपति के पास अपृहत बच्चे को देखा। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में पुलिस ने अपहर्त चार साल के मासूम को सकुशल बरामद किया है। जिसके बाद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पीड़ित पिता संजीव निवासी ग्राम खुदागंज थाना उथेली यूपी बदायंू यूपी हाल निवासी मुल्की नगर रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार ने अपने चार साल के बालक की 7 दिसंबर को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। बच्चा चोर दंपति ने बताया कि बच्चा उन्हें नाली में पड़ा मिला था, जिसे उठाकर वह अपने घर ले गई। आरोपियों ने बताया कि उनके चार बेटियां थी। जिनमें दो की मृत्यु हो गई और कोई बेटा नहीं है। इस बात पर संतोष के मन में लालच आ गया। बच्चे को अपने मायके कुकेटा, थाना बलिया खेत जिला संभल यूपी ले गई। बताया कि आरोपी संतोष के भाई संतोष ने मासूम बालक को घर में रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस संतोष का पति जसवंत बच्चे को किसी अज्ञात स्थान पर छोड़ने की फिराक में घूम रहा था। 13 दिसंबर को दोनों आरोपी बच्चे को लेकर बस स्टैंड हरिद्वार गए। जहां से बच्चे को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने चोर दंपति के मंसूबे विफल कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जसवंत पुत्र जयपाल और उसकी पत्नी संतोष निवासी ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज जिला बदायू यूपी हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।