चंडीघाट के पास लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाइ
हरिद्वार। जहाँ पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। बड़े-बड़े देश भी इस महामारी के चलते नतमस्तक हो गये हैं। वही ंभारत मे भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढऩे से देश की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि इस संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थायें भी लोगों की मदद के लिये आगे आ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसी संस्थायें गरीबों व जरुरतमंदों के लिये लगातार उनकी दैनिक जरूरतों के लिये समान उपलब्ध करवा रही है। देश मे लॉक डाउन बढऩे से सबसे बड़ी समस्या गरीबो के सामने बढ़ गयी हैं। जो रोजी रोटी कमाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। हालांकि हरिद्वार प्रशासन इन लोगो के लिये भोजन आदि की व्यवस्था अपने ढंग से करवा रहा है। वहीं बाला जी सेवा संस्थान भी गरीबों व जरुरतमंदों की मदद के लिये आगे आया है। संस्था के अध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना है समाज मे कई लोग टीबी और एच.आई.वी. पॉजिटिव व तम्बाकू जनित रोगों से ग्रसित है संस्था ऐसे लोगों के घर जाकर भी उन्हें जरूरी सामान वितरित कर रही है। उन्होंने बताया समिति देहरादून और हरिद्वार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये राशन किट उपलब्ध करवा रही है। हरिद्वार के नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव ने कहा गर्मी बढऩे के कारण पका खाना जल्दी खराब हो जाता है। संस्था ने लोगो को कच्चा राशन देकर उनके लिये पर्याप्त मदद पहुंचाई है। उन्होंने लोगो से अपील कि की इस लॉक डाउन पीरियड का लोग सही ढंग से पालन करें। इस दौरान संस्था के गजेंद्र तिवारी ने बताया कि चंडीघाट के पास लगभग 65 लोगों को राहत देते हुए उनकी दैनिक जरूरतों के हिसाब से हर व्यक्ति को किट वितरित की गई। जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 लीटर खाने का तेल, 1 किलो चीनी ,2 किलो दाल, 1 किलो नामक, चाय का पैकेट नहाने का साबुन, सेनेटाइजर,आदि सामान उपलब्ध करवाया। इस दौरान बालाजी सेवा संस्थान से अवधेश कुमार गजेंद्र तिवारी, देवेंद्र शर्मा, बाबा हठयोगी, रंजीत टीबरिवाल, वीरेंद्र सिंह, विजय अग्रवाल, संजीव 2चौहान, विनीश पंवार, डॉ गजेंद्र त्यागी, रजत अग्रवाल, देवेंद्र चौधरी, विभु चिन्मय नैथानी मौजूद रहे।