डकैती कांड:धरने की आड़ में सेकी जा रही राजनैतिक रोटियां;

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बालाजी ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती कुछ लोगों के लिए राजनीति चमकाने का जरिया बन गई है। आज भी डकैती का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने धरना- प्रदर्शन कर शीघ्र खुलासे व शत प्रतिशत रिकवरी की मांग की। धरना-प्रदर्शन में संत समाज के लोग भी शामिल हुए। व्यापारियों की आड़ में कुछ ऐसे सफेदपोश भी शामिल हुए, जो सरकार की किरकिरी कराने में पीछे नहीं हैं। कहा जाए तो डकैती की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने का कार्य कर रहे हैं। डकैती के मामले में विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी फोटो खिंचवाने और बयान देने तक ही यह लोग सीमित हैं।

जबकि पुलिस प्रशासन डकैती के खुलासे के लिए पूरी तरह से संजीदा है। और स्वंय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी डकैतों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमें देश के कई राज्यों में भेजी हुई हैं। पुलिस डकैती खोलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके राजनीति रोटी सेंकने वाले अपने की काम में मशगूल हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ तो अपने फायदे के लिए और कुछ दूसरे के कहने पर उनके फायदे के लिए मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश करते हुए सरकार की किस प्रकार से फजीहत हो इसी काम में मशगूल हैं।

हालांकि व्यापारी इस बात को समझ चुका है कि विरोध प्रदर्शनों में उनके साथ कौन है और कौन राजनैतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहा हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *