रुड़की/संवाददाता
जौरासी गांव में करीब एक माह पूर्व हुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला अब सामने आया है। दरअसल एक माह पूर्व जौरासी गांव में हुए विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हर्ष फायरिंग करने वालों की शिनाख्त करनी शुरू कर दी है।
बता दें कि, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव मे बीते करीब एक माह पूर्व शादी समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें स्टेज पर बार की डांसर नाच रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई थी। जिसके बाद अब हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि जौरासी गांव में करीब एक माह पूर्व हुई शादी में हर्ष फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो के आधार पर उक्त युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे।